नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच सक्रिय मामलों की संख्या अब महज दो लाख के करीब रह गयी है वहीं इसकी दर दो फीसदी से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,144 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 57 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 17,170 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 96 हजार 885 हो गयी और सक्रिय मामले 2207 कम होकर 2.08 लाख रह गये हैं । इसी अवधि में 181 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 274 हो गया है। (Covid 19)
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.58 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.98 फीसदी हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 922 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 68,633 हो गयी है। वहीं सबसे ज्यादा 5011 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.70 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 27 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3442 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। (Covid 19)