नयी दिल्ली (वार्ता) । देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटे में जहां इस महामारी से 18 मरीजों की मौतें हुई हैं वहीं कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76700 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 873 हो गया है। इस दौरान रविवार मध्य रात्रि तक 12,781 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,09,473 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इसी समयावधि में मरीजों के कोरोना से ठीक होने का क्रम भी निरंतर बना रहा और इस बीच 8,537 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 4,27,07,900 मरीज कोरोना से पूरी तरह से उबर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 76700 तक पहुंच चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 4,226 का इजाफा हुआ है। इसी के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.18 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.61 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 196 करोड़ 18 लाख 66 हजार 707 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2,96,050 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अब तक कुल 85.81 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 918 बढ़कर 23,746 हो गयी है। वहीं, 3,085 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,64,117 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,886 है। केरल में कोरोना वायरस के 1,161 सक्रिय मामले बढ़कर 22,436 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,204 बढ़कर 65,06,778 हो गयी है, जबकि इसी दौरान मृतकों की संख्या 69,884 है।
दिल्ली में सक्रिय मामले बढे
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 210 बढ़कर 5,035 हो गयी है। वहीं, 412 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,15,683 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,113 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 423 बढ़कर 5,542 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,104और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,90,315 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,232 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।