सरसा पहुंची कोरोना की 7320 वैक्सीन

Corona vaccine,

आज से चार सेंटरों पर हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका, लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की जाएगी

(सच कहूँ न्यूज सरसा। स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना वैक्सीन की पहली खेप वीरवार देर शाम को पहुंच गई। कुल 7320 वैक्सीन सरसा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह तैयार है। 16 जनवरी को जिला के 4 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का अभ्यास भी किया। उप सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई। जोकि सफल साबित हुई। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है।

तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत जिला के 4 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सरसा, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के आदेश हैं कि प्रधानमंत्री इन सभी बूथों को लाइव देखेंगे। इसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं इनमें से किन्हीं दो बूथों पर उपस्थित स्टाफ या टीकाकरण करवाने आए लाभार्थियों से प्रधानमंत्री बात भी कर सकते हैं। इसलिए विभाग किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखना चाहता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।