कोरोना से जंग : 24 घंटे में 43 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, 22 हजार 431 नए केस मिले

increase in new cases of corona sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे को दौरान 43.09 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 92.63 करोड़ से अधिक हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 22 हजार 431 नए मामले सामने आए हैं और 24 हजार 602 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने की दरवसूली 97.95 प्रतिशत है। देश में कुल दो लाख 44 हजार 198 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.72 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 43 लाख नौ हजार 525 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया। आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल तीन करोड़ 31 लाख 75 हजार 656 कोविड रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 14 लाख 31 हजार 819 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 परीक्षण हो चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।