देश में कोरोना 26291 नए केस मिले

Coronavirus
File photo

17,455 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण में अचानक आई तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8718 से बढ़े हैं जबकि इसमें रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 118 दर्ज की गई है। रविवार को यह संख्या 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, वीरवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 2,19,262

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख 8 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नये मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 से बढ़ने से 2,19,262 हो गए हैं।

इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गई है। देश में रिकवरी दर 96.68 और सक्रिय मामलों की दर 1.92 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7709 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,27,480 हो गई है।

राज्य में 8861 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,34,072 लाख पहुंच गई है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,861 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।