Phulkari Web Portal: सहकारिता विभाग ने लॉन्च किया ‘फुलकारी’ वेब पोर्टल

Chandigarh News
Chandigarh News: सहकारिता विभाग ने लॉन्च किया ‘फुलकारी’ वेब पोर्टल

वेरका के नए उत्पादों की एक टेबल बुक का भी किया अनावरण

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Phulkari Web Portal: सहकारिता विभाग को पंजाब के आर्थिक विकास की रीढ़ करार देते हुए राज्य के वित्त, योजना, उत्पाद शुल्क और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार विशेष रूप से सहकारी आंदोलन और पूंजी विस्तार को मजबूत करने के लिये काम कर रही है। वित्त विभाग सहकारिता विभाग को पूरा सहयोग दे रहा है। चीमा यहां टैगोर भवन में 71वें अखिल भारतीय सहयोग सप्ताह के अंतिम दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। Chandigarh News

कार्यक्रम के दौरान, चीमा ने राज्य भर में महिला कारीगरों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के लिये विश्व स्तरीय बिक्री अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग द्वारा तैयार वेब पोर्टल ‘फुलकारी’ लॉन्च किया। उन्होंने वेरका के नए उत्पादों और सहयोग विभाग की एक कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया। वित्त मंत्री ने खुलासा किया कि जब 2022 में वर्तमान सरकार ने सत्ता संभाली थी तब शुगरफेड पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी थी, जो पिछले दो वर्षों में एक संपन्न संस्थान में तब्दील हो गई है। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान न केवल इन देनदारियों का भुगतान किया गया है, बल्कि संस्थान को काफी मजबूत किया गया है। चीमा ने मिल्कफेड को देश की शीर्ष तीन दुग्ध उत्पाद एजेंसियों में से एक बताते हुए कहा कि मिल्कफेड ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान प्रतिदिन 31 लाख लीटर दूध खरीदकर एक रिकॉर्ड बनाया है। चीमा ने पराली प्रबंधन के लिये 3,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को लगभग 15,000 कृषि उपकरणों के प्रावधान पर जोर दिया, इससे पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिये पंजाब में 12 नये खाद्य प्रसंस्करण संगठन स्थापित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:– Punjab Bye-Elections: ठंड के कारण धीमी रही वोटिंग, दोपहर के बाद घरों से निकले वोटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here