दर्शनों की अरदास करते हुए साध-संगत की आंखें हुई नम | Naamcharcha
- 20 अति-जरुरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित
कर्नाटक। कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन कर गुरुयश गाया गया। इस दौरान उपस्थित कविराजों ने हिन्दी के साथ-साथ कन्नड़ भाषा में भजन गाकर सतगुरु की रहमतों का वंदन किया। इसके साथ ही स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरुजी के पावन वचनों से साध-संगत निहाल हुई। इसके उपरांत पूज्य गुरुजी के दर्शनों की अरदास करते हुए साध-संगत भावुक हो उठी व नम आंखों के संग जल्द ही पूज्य गुरुजी के दर्श-दीदार करने की प्रार्थना करती नजर आई।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 28वें मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत 20 अति जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन मुहैया कराया गया। इस सेवा से लाभान्वित परिवारों ने सहृदय पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया। Naamcharcha
यह भी पढ़ें:– ये है भाईचारा, हरियाणा के सेवादारों ने पंजाब में जाकर बांटी राहत सामग्री