Prisoner Escaped: खुला बंदी शिविर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी

Prisoner Escaped
Prisoner Escaped: खुला बंदी शिविर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी

सायंकाल हाजरी में अनुपस्थित मिलने पर चला पता

Prisoner Escaped: हनुमानगढ़। टाउन में गांव कोहला के नजदीक स्थित श्री गौशाला समिति में संचालित खुला बंदी शिविर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा अधेड़ उम्र का कैदी फरार हो गया। फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Prisoner Escaped

पुलिस के अनुसार जिला कारागृह के प्रहरी सतपाल सिंह (35) पुत्र तेजासिंह जटसिख निवासी वार्ड आठ, कुतुब बास डबली राठान पीएस सदर हनुमानगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दण्डित कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह (49) पुत्र अजायब सिंह मजहबी निवासी भगतपुरा पीएस संगरिया को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से स्थानांतरण होने पर खुला बंदी शिविर श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन में 21 दिसम्बर 2024 से सजा भुगतने के लिए भिजवाया गया था।

रविवार को सायंकाल हाजरी में कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह के उपस्थित नहीं होने पर उसके आवंटित आवास एवं बंदी खुला शिविर के क्षेत्र में तलाश करने पर भी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह नहीं मिला। सजायाफ्ता कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह किसी समय खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए कैदी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई भागीरथ के सुपुर्द किया है। Prisoner Escaped

Hanumangarh News: परिचित महिलाओं को लिफ्ट देना पड़ा महंगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here