‘पराली न जलाने का संदेश हर किसान तक पहुंचाएं’

Ludhiana News
Ludhiana News: गांव बौकर डोगरां में पराली की गठड़ियां तैयार किए जाने के बाद किसानों से बात करते डीसी जतिन्द्र जोरवाल।

डीसी व एसएसपीज ने सभी नोडल व कलस्टर अधिकारियों से की विशेष मीटिंग, कहा-

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने एसएसपी खन्ना अश्वनी गोट्याल व एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) नवनीत सिंह बैंस के साथ समूह नोडल व कलस्टर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग दौरान उन्होंने अपील की कि पराली न जलाने का संदेश निचले स्तर तक हर किसान तक पहुंचाया जाए। स्थानीय गुरू नानक देव भवन में 211 नोडल अधिकारियों, 90 कलस्टर अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग दौरान उन्होंने हर किसान तक पराली न जलाने का संदेश पहुंचाने पर जोर दिया। Ludhiana News

डीसी ने अधिकारियों को साफ-सुथरा पर्यावरण रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पराली जलाने विरोधी मुुहिम का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकरियों को आपनी जागरूकता मुहिमों को इस तरीके से जारी रखने की सलाह दी, जिससे किसानों में प्रकृति प्रति जिम्मेवारी व फर्ज की भावना पैदा हो। उन्होंने अगले 15 दिनों में अपने क्षेत्रों के व्यापक दौरे को प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को नजर अन्दाज नहीं किया जाएगा व दूर- दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अपने खेतों में पराली का प्रबंधन करने के लिए जरूरी कृषि यंत्र मुहैया करवाए जाएंगे। एसएसपी अशवनी गोट्याल व एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने भी सिविल टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना पैदल मार्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने से जो मानवीय स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए खतरा पैदा होता है। Ludhiana News

डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल ने जिले के गांव माछियां कलां, बौकर डोगरां व धनानसू में वहां के किसानों द्वारा पराली की की गई संभाल की प्रशंसा की। माछियां कलां में पराली की गठड़ियां तैयार करने के अलावा बौकर डोगरां व धनानसू में पराली को सुपर सीडर, हैपी सीडर, स्मार्ट सीडर, मलचर व उलटा एमबी हल के इस्तेमाल से खेतों की मिट्टी में ही मिलाने के किसानों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उक्त गांवों के किसानों ने पराली जलाने से गुरेज कर पर्यावरण को बचाने का फैसला अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

यह भी पढ़ें:– Train Blast: चलती ट्रेन में हुआ धमाका, महिला सहित 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here