70 दिन के अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी करे सरकार
-
जिन्हें मैने बुलाया, वे बोले हमारी ट्रांसफर हो गई: सांसद
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अधिकारियों के धड़ाधड़ ट्रांसफर को लेकर घमासान मच गया है। श्रीआनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सरकार से इसका हिसाब मांगा है। तिवारी ने चन्नी सरकार से 70 दिनों में अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी करने को कहा है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बने अभी 70 दिन ही हुए हैं। ऐसे में यह सीधे तौर पर सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर सवाल उठाने से जोड़कर देखा जा रहा है। तिवारी पहले भी पंजाब में सरकार पर हमला कर चुके हैं।
सांसद तिवारी ने कहा कि मैंने लोगों के कामकाज के लिए सुबह 7 बजे कुछ अफसरों को बुलाया। उनका दावा है कि हमारी ट्रांसफर हो गई है। मैं जानना चाहता हूं कि यह सच है या झूठ। तिवारी ने पंजाब सरकार से मांग भी की कि 70 दिनों में पटवारी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक के ट्रांसफर की कंप्लीट लिस्ट जारी करें।
सांसद ने ट्वीट की मीडिया रिपोर्ट
सांसद तिवारी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी ट्वीट की। इसमें यह सवाल थे कि सत्ता बदलने के बाद अफसरों के ट्रांसफर सही हैं या गलत। इसमें कहा गया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनते ही अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को एक साथ बदल दिया गया, जबकि वह कुछ दिन पहले ही तैनात किए गए थे। इसमें सवाल उठाया गया कि तीनों की एक ही गलती कैसे हो सकती है? यह भी कहा गया है कि अफसर अपनी काबिलियत नहीं बल्कि नेताओं और रसूखदारों की इच्छा से लगाए जाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।