मंदिर में नवाज पढ़ने पर विवाद, फोटो वायरल, रिपोर्ट दर्ज

Controversy over Nawaz reading in temple, photo viral, report filed

मथुरा के नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज

मथुरा (एजेंसी)। खुदाई खिदमतगार संस्था नई दिल्ली के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश में मथुरा के मशहूर नन्दबाबा मन्दिर, नन्दगांव में गुपचुप तरीके से (Nawaz) नमाज अदाकर फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खुदाई खिदमतगार संस्था नई दिल्ली के सदस्यों ने मशहूर नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव में गुपचुप तरीके से नमाज अदाकर फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने बताया कि मन्दिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी एवं मुकेश गोस्वामी तथा शिव हरि ने इस मामले में खुदाई खिदमतगार संस्था के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में धारा 153ए, 295 एवं 505 आईपीसी के तहत बरसाना थाने में रविवार रात 11 बजे के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है खुदाई खिदमतगार संस्था, नई दिल्ली के दो सदस्य फैजल खान, चांद मोहम्मद 29 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे मन्दिर में आए। उनके साथ इसी संस्था के सदस्य रतन एवं नीलेस गुप्ता भी थे। फैजल एवं चांद ने मंदिर के एक सुनसान भाग में चुपचाप नमाज अदा की और उसके फोटो भी खींच लिए। इसका पता इन फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चला। उनके इस कृत्य से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उनकी आस्था को भी भारी चोट पहुंची हैै। रिपोर्ट में फोटो के दुरूपयोग करने की आशंका भी व्यक्त की गई है। कहा गया है कि आशंका यह भी है कि उन्हें विदेशी मुस्लिम संगठनों से फंडिंग हो रही है। उनके इस कृत्य को सदभाव बिगाड़नेवाला भी कहा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।