गांव बारना में डंपिग स्थल को लेकर घमासान

Kurukshetra News
कुरुक्षेत्र। डंपरों को रोकने के लिए रास्ते में लेटे ग्रामीण व प्रशासन अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करते हुए।

बारना में एकजुट हुए ग्रामीण डंपर रोकते हुए

  • बोले-गांव की जमीन में नहीं डालने देंगे गंदगी | Kurukshetra News
  • एसडीएम समेत मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। नगर परिषद द्वारा गांव बारना (Barna) में बनाए गए डंपिग स्थल को लेकर घमासान शुरू हो गया। सोमवार सुबह ग्रामीण लामबंद हो गए और कूड़ा लेकर पहुंचे डंपरों को रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देंवेंद्र नरवाल कंपनी के अधिकारियों के साथ पहुंच गए। वहीं कानून व्यवस्था बनाने के लिए थाना केयूके प्रभारी देवेंद्र कुमार व ज्योतिसर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घ्ांटों अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। Kurukshetra News

सहमति न बनने पर थानेसर के एसडीएम सुरेंद्र पाल व डीएसपी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों से 16 अगस्त दोपहर तक का समय मांगा और कहा कि इन दिनों में ग्रामीणों की उपायुक्त से बात करवाएंगें। उपायुक्त जो भी फैसला लेंगे उन्हें मंजूर होगा। इस बात पर ग्रामीणों के साथ सहमति बन गई और ग्रामीणों ने कहा जब तक उनकी उपायुक्त से उनकी बात नहीं हो जाती तब तक कोई डंपर गांव में न आए, इस पर एसडीएम व ईओ ने सहमति दी।

ग्रामीण टेकचंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गांव में डाली जा रही गंदगी के कारण गांव के लोगों का रहना दूभर हो गया है। इस डंपिग स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल व डेरा रामनगर है। कुछ ही दूरी पर शंकर कॉलोनी, करनैल सिंह डेरा, लछमन-छोटू राम डेरा, राजाराम व हुकम सिंह का डेरा है। ऐसे में यहां बदबू का आलम है। उन्होंने कहा कि इस गंदगी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है। जब ग्रामीण इस गंदगी के यहां गिरने से सहमत नही है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बारना में डंपिग स्थल बनाए जाने से समस्त ग्राम वासियों में रोष है।

प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गंदगी के लिए डंपिग स्थल को किसी दूसरे स्थान पर बनाएं, यदि प्रशासन इस स्थल को नहीं बदलता तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के रास्ते को अपनाने का मजबूर होंगे। पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश ने कहा कि इस स्थान को कतई डंपिग स्थल नहीं बनने देंगे। इस मौके पर लछमन दास, जितेंद्र, सतीश, सुरेश, करनैल, छोटूराम, राममेहर, प्रदीप, कुलदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह, बधाया राम, चानू राम, सोहन लाल, दलीप सिंह, खरैती लाल, कश्मीर सिंह, गुरदीप, गुरमीत, अर्जुन, सुरजीत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीण बोले: एक रात प्रशासन रामनगर में रहकर दिखाए | Kurukshetra News

इस दौरान नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल ने इस जमीन में बाऊंड्री वाल करने की बात कही तो ग्रामीणों ने कहा कि बाऊंड्री से न तो बदबू रूकेगी और न ही बीमारी रूकेगी। ईओ ने कहा कि ज्यादा दूर तक इसकी बदबू नहीं जाती तो ग्रामीणों ने कहा कि वे रविवार की रात्रि पूरी रात नहीं सो सके। प्रशासन को यदि बदबू का आलम देखना है तो एक रात डेरा रामनगर में सो कर दिखाएं। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, पुलिस छावनी में तबदील हुआ पटियाला