SP MP Controversial Comment Case: जोधपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। जोधपुर में भी अब इस मामले को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़ राजपूत समुदाय ने विवादित टिप्पणी के बाद सांसद को निष्कासित करने की मांग उठाई है और टिप्पणी को अपमानजनक बताया। उन्होंने सांसद से माफी मांगने और टिप्पणी वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर कार्रवाई नहीें हुई तो वे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। Jodhpur News
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा सांसद द्वारा हाल ही में वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है। मैं केंद्र सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा केवल क्षत्रिय समाज के योद्धा नहीं थे, बल्कि इस राष्ट्र के योद्धा थे। वे इस राष्ट्र की आन, बान और शान की रक्षा करने वाले, मातृभूमि और प्रजा की सुरक्षा करने वाले, हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय नायक थे।
मैं ऐसे राष्ट्रीय नायक के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं। सपा सांसद की सदस्यता समाप्त की जाए। सपा मुखिया और सांसद तुरंत माफी मांगे। जब तक ये कार्रवाई नहीं होगी, ये आंदोलन जारी रहेगा। Jodhpur News
भाजपा की पहचान नीति, नीयत, विचार और संस्कार : प्रदेशाध्यक्ष