- -अपराध जांच शाखा की टीम को मिली सफलता, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
- बैक से एक साथ निकाले थे करोड़ों रूपये, भिवानी में खरीदे दो प्लॉट
- 550 मजदूरों की सैलरी का ले रखा था ठेका, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
रोहतक (नवीन मलिक)। अपराध जांच शाखा वन की टीम ने लेबर के वेतन का एक करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार कॉन्ट्रकैक्टर (contractor woman arrested) सहित महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सीआईए वन प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि श्री बालाजी इन्टरप्राईजिज गोहाना रोड़ फर्म के माध्यम से कार्य करने वाले बलवान व समस्त मजदूर वर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मैसर्ज ए.के.आॅटोमेटिक्स रोहतक व माईक्रो ट्रनर हिसार रोड़ रोहतक कंपनी में काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा दिवस: सीएम मनोहर लाल खट्टर का संदेश | Haryana divas
दोनो कम्पनियों की तरफ से श्री बालाजी इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक विकास ने सितम्बर 2022 माह का कर्मचारियों का करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये वेतन प्राप्त कर लिया, लेकिन फर्म का मालिक विकास ने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए आरोपी विकास निवासी गांव फरमाणा खास हाल दिवान कॉलोनी महम व कीर्ति निवासी उदेसिपुर जिला सोनीपत को मुरथल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विकास लेबर कॉन्ट्रकैक्टर का काम करता और उसने दोनो कम्पनियों से 550 मजदूरों की सैलरी का ठेका ले रखा था। आरोपी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में दोनों कंपनियों की तरफ से मजदूरों की सैलरी करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये खाते में आती थी। आरोपी के खाते से पहले मजदूरों के खाते मे बैंक अंकाउंट मे ट्रांसफर होती थी। विकास व उसके चाचा के लड़के और महिला कीर्ति ने तीनों ने मिलकर प्लान तैयार किया और बैक में एप्लीकेशन लिखकर दी कि वह मजूदरो को सैलरी बैंक खाते से ना देकर कैश में देगा।
इसके बाद तीनों ने बैक से कैश निकलवा लिया और फरार हो गए। आरोपी ने दो प्लॉट भिवानी में कुल 42 लाख रुपये के खरीद लिए। पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।