मण्डावर में असलहों के बल पर रेत खनन कर रहा ठेकेदार

Kairana News
सांकेतिक फोटो

भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय नेताओं ने ठेकेदार पर जड़े गम्भीर आरोप, एसडीएम कैराना को सौंपा शिकायती-पत्र | Kairana News

  • ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा अवैध रेत खनन बंद कराए जाने की मांग

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय नेताओं ने मण्डावर रेत खनन ठेकेदार के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। उन्होंने एसडीएम कैराना को शिकायती-पत्र देते हुए ठेकेदार पर असलहों के बल पर अवैध रेत खनन किये जाने समेत कई गम्भीर आरोप लगाए है। भाकियू नेताओं ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध रेत खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। Kairana News

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव अब्बास प्रमुख व जिला महासचिव तसव्वर जंग तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर में हरियाणा के पानीपत निवासी ठेकेदार करीब 25-30 बदमाशों के साथ में असलहों के बल पर किसानों के खेतों में जबरदस्ती रेत खनन कर रहा है। लगभग 12-13 जेसीबी व पोकलेन मशीनों को रेत खनन के कार्य में लगाया गया है, जिनसे दिन-रात नियम विरुद्ध रेत खनन किया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार ने रेत का ढेर लगाकर यमुना की जलधारा को जबरदस्ती किसानों के खेतों की ओर मोड़ दिया है, जिससे किसानों की फसलें बरबाद होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। Kairana News

रेत खनन के कार्य में लगी ओवरलोड गाड़ियों से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है। आरोप है कि जब किसानों ने खेतों में जबरदस्ती रेत खनन किये जाने का विरोध किया तो ठेकेदार और उसके गुर्गों ने उनके साथ में जमकर गाली-गलौच की। पत्र में ठेकेदार पर किसानों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। भाकियू नेताओं ने मामले की जांच कराकर ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा अवैध रेत खनन के कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, भाकियू नेताओं ने मामले से सम्बंधित एक शिकायती-पत्र डीएम शामली को भी भेजा है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक