मण्डावर में वैध पट्टे की आड़ में अवैध रेत खनन कर रहा ठेकेदार

Kairana News
Kairana News: मण्डावर में वैध पट्टे की आड़ में अवैध रेत खनन कर रहा ठेकेदार

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने अधिकारियों से फिर की मण्डावर ठेकेदार की शिकायत | Kairana News

  • ठेकेदार पर किसानों के खेतों से दबंगई और हथियारों के बल पर जबरदस्ती अवैध खनन करने का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर में आवंटित वैध पट्टे की आड़ में अवैध रेत खनन किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ठेकेदार पर किसानों के खेतों से दबंगई व हथियारों के बल पर जबरदस्ती अवैध रेत खनन करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव अब्बास प्रमुख व जिला महासचिव तसव्वर जंग विगत शनिवार को कोतवाली पर आयोजित थाना समाधान में पहुंचे। Kairana News

जहां पर उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र सौंपा। पत्र में तसव्वर जंग ने बताया कि वह गांव इस्सोपुर खुरगान का निवासी है। उसकी कृषि भूमि यमुना खादर क्षेत्र में स्थित है, जिसमें वह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। प्रशासन द्वारा रेत खनन हेतु एक पट्टा यमुना खादर के मण्डावर में आवंटित कर रखा है, लेकिन हरियाणा के पानीपत निवासी ठेकेदार आवंटित पट्टे की बजाय हथियारों के बल पर जबरदस्ती उनके खेतों से रेत खनन कर रहा है। Kairana News

रेत के गहरे गड्ढे होने से उनकी कृषि भूमि पूरी तरह नष्ट हो गई है। आरोप है कि ठेकेदार ने करीब 12-13 जेसीबी व पोकलेन मशीनों को रेत खनन के कार्य में लगा रखा है। ठेकेदार ने जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल करके यमुना के बहाव को उनके खेतों की ओर मोड़ दिया है। इसके अलावा, रेत ढोने के कार्य में लगी ओवरलोड गाड़ियों से सड़के भी पूरी तरह नष्ट हो गई है। जब उन्होंने अपने खेतों से जबरदस्ती रेत खनन किये जाने का विरोध किया तो ठेकेदार और उसके आदमियों ने उनके साथ में गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पत्र में उनके खेतों से अवैध रेत खनन को रोकने तथा ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: सफीदों में कार की स्टेपनी बदल रहे आढ़ती को ट्रंक ने रौंदा, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here