बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रही थी विद्युत विभाग की टीम, कनेक्शन काटते समय अचानक करंट आने से हुआ हादसा
- भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युतकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, तीतरवाड़ा पुलिस चौकी पर किया हंगामा
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) गांव तीतरवाड़ा में विद्युत बकाएदार का कनेक्शन काटते समय संविदाकर्मी लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव में बनी पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। हादसे के वक्त विद्युत विभाग की टीम गांव में बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए थी।
यह भी पढ़ें:– सर्दी में हिमाचल में तपने लगे पहाड़, पांच सालों का रिकॉर्ड टूटा
रविवार को विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में घरेलू बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन का अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम में शामिल संविदाकर्मी लाइनमैन तौसीफ बकाया होने पर सालिम नामक उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के लिए शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ गया। आरोप है कि कनेक्शन काटते समय विद्युत लाइन में अचानक करंट आ गया, जिससे कनेक्शन काट रहा संविदाकर्मी लाइनमैन तौसीफ करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद विद्युत टीम में शामिल अन्य संविदाकर्मी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से करंट से झुलसे लाइनमैन को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना मिलने पर भाकियू तहसील अध्यक्ष पुष्कर सैनी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ गांव में स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी से आरोपी विद्युकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान राजेश प्रधान, गय्यूर हसन, नवाब अली, तालिब चौधरी, मेहरदीन, अमजद हसन, असजद अली समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
बिना किसी विद्युत उच्चाधिकारी के गांव में चेकिंग करने पहुंचे संविदाकर्मियों पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी अधिकारी के संविदाकर्मी मकानों में घुसकर कार्रवाई का भय दिखाकर लोगो से अवैध वसूली करते है। संविदाकर्मी खुद को अधिकारी से कम नही समझते है। उधर, एसडीओ ओपसिंह बेदी का कहना है कि गांव तीतरवाड़ा में बकाएदारों के खिलाफ विद्युत टीम कनेक्शन विच्छेदन तथा केवाईसी अपडेट किये जाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। पूरा मामला उनके संज्ञान में है। वही, चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप का कहना है कि मामले के सम्बंध में कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।