घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जाएगा: गांगुली

bcci news in hindi saurav ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- घरेलू क्रिकेटर्स के लिए आर्थिक स्थिति महत्वपूर्ण BCCI News in Hindi

  • घरेलू खिलाड़ियों को फिलहाल मैचों के आधार पर सालाना लगभग 25 से 30 लाख रुपए मिलते हैं

खेल डेस्क। BCCI News in Hindi भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जा सकता है। इससे हजारों खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सुरक्षा मिलेगी। गांगुली ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘घरेलू क्रिकेटर्स के लिए आर्थिक स्थिति महत्वपूर्ण है। मैं उनके मैच फीस को बढ़ाना चाहता हूं।’

बीसीसीआई अध्यक्ष Saurav Ganguly अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम की तरह घरेलू क्रिकेटर्स के लिए भी सुरक्षित और व्यवस्थित भुगतान प्रणाली लाना चाहते हैं। गांगुली ने कहा, ‘‘हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लाएंगे। हम नई वित्त समिति से एक कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम बनाने को कहेंगे।’’

  • ‘प्रक्रिया में दो सप्ताह लगेंगे’
  • बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अभी मुझे पद संभाले चार-पांच दिन हुए हैं।
  • इसी बीच दिवाली की छुट्टी थी। कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम का आकलन करने और फैसला में लगभग दो सप्ताह लगेंगे।’
  • अभी एक घरेलू क्रिकेटर सालाना 25 से 30 लाख रुपए कमाता है।
  • यह राशि उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या से तय होती है।
  • प्रथम श्रेणी में प्रति मैच 35 हजार रुपए फीस दी जाती है।
  • इसमें दैनिक भत्ते शामिल नहीं होते। साथ ही बीसीसीआई मैच के प्रसारम अधिकारिों से मिलने वाली राशि का 13% भुगतान घरेलू क्रिकेटर्स को करता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।