ओल्टमैंस 2020 ओलंपिक तक बने रहेंगे मुख्य कोच

नयी दिल्ली:  भारत को अपने मार्गदर्शन में एशियाई चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब दिलाने वाले हालैंड के रोलैंट ओल्टमैंस 2020 के टोक्यो ओलंपिक तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
दीवाली के दिन मलेशिया के कुआंटन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 3-2 की खिताबी जीत के एक दिन बाद ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ओल्टमैंस का अनुबंध 2020 तक के टोक्यो ओलंपिक तक बढ़ाने का फैसला कर लिया और इस बात की मंगलवार को पुष्टि भी हो गयी।
ओल्टमैंस का अनुबंध जनवरी 2017 में समाप्त होना था लेकिन साई ने हॉकी इंडिया के ओल्टमैंस का अनुबंध चार साल और बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी। (वार्ता)