सांसद संजीव अरोड़ा की कोशिशें लाई रंग | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Cycle Track: आखिरकार, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने लुधियाना में लाडोवाल सीड फार्म के पास एनएच-95 से एनएच-1 को जोड़ने वाले 4-लेन लाडोवाल बायपास के साथ 0.000 किलोमीटर से 17.041 किलोमीटर तक साईकल ट्रैक के निर्माण का ठेका कबीर इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड को दिया है। एनएचएआई ने नोटीफाई किया है कि ठेके की कीमत के लिए कबीर इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड की बोली एनएचएआई की तरफ से सक्षम अधिकारी ने स्वीकार कर ली है। Ludhiana News
उन्होंने कहा कि इस समर्पित साईकल ट्रैक का निर्माण साईकल सवारों के लिए एक सुरक्षित व अलग स्थान प्रदान करेगा, जिससे लुधियाना में पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी व यह जन स्वास्थ्य को उत्साहित करेगा। इस प्रॉजैक्ट को लुधियाना व लुधियानावासियों के लिए एक बड़ी जीत कहा जा रहा है, जो इस जरूरत को पहचानने व फैसलाकुन्न कार्रवाई करने के लिए एनएचएआई का धन्यवाद करते हैं। Ludhiana News
यह प्रॉजैक्ट लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के प्रयासों से अगले सप्ताह शुरु होने जा रहा है। अरोड़ा ने बताया कि यह प्रॉजैक्ट एनएचएआई द्वारा पायलट प्रॉजैक्ट के तौर पर शुरू किया गया है क्योंकि देश में ऐसे प्रॉजैक्ट बहुत कम हैं। इस प्रॉजैक्ट को विकास पक्ष से ‘बड़ी उपलब्धि’ करार दिया जा सकता है! अरोड़ा पिछले कुछ समय से इस प्रॉजैैक्ट को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वह इस संबंधी सड़क यातायात व राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों के सामने मामला उठा चुके हैं।
साईकिल ट्रेक बनने से पर्यावरण प्रदूषण में होगा सुधार | Ludhiana News
साईकिल ट्रैक के निर्माण से न सिर्फ लुधियाना व शहर के अन्य हिस्सों में साईकिलिंग को उत्साह मिलेगा, बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण खत्म होने में सहायता मिलेगी। दरअसल लोगों में साईकिलिंग के लाभों को उत्साहित करने की कड़ी जरूरत है, खास कर जब पर्यावरण व स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं किसी न किसी कारण से मौजूद हैं। यह खुशी की बात है कि सांसद अरोड़ा के प्रयासों से सकारातमक परिणाम सामने आए हैं। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने बेसहारा पशुओं के गलों में बांधे रिफ्लैक्टर