Contractual Employee News : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार की ओर से अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा एक्ट 2024 में सभी अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा व अन्य लाभ प्रदान दिए जाने बारे घोषणा कर उनका भविष्य सुरक्षित किया है। लेकिन प्रदेश के मौलिक शिक्षा विभाग में पिछले 14 वर्षों से पीएम पोषण (मिड डे मील) में राज्य, जिला एवं खंड स्तर पर कार्यरत लेखा एवं कार्यक्रम कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिससे उक्त योजना में कार्यरत कर्मचारियों में रोष है। Sirsa News
कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र की स्कीम में कार्यरत होने का हवाला देकर उन्हें अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा एक्ट 2024 में शामिल नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने सरकार से उन्हें भी उपरोक्त एक्ट में शामिल करने का आह्वान किया है। पीएम पोषण में कार्यरत कर्मचारी संजय मोंगा ने बताया कि पीएम पोषण (मिड डे मील) में पिछले 14 वर्षों से राज्य, जिला एवं खंड स्तर पर कार्यरत 120 लेखा एवं कार्यक्रम कर्मचारियों को केंद्र की स्कीम होने के कारण इस एक्ट में शामिल नहीं किया है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी इस एक्ट में शामिल किया जाए या उन्हें एनएचएम व एसएसए कर्मचारियों की तरह वेतन दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार उन्हें यह लाभ देती है तो उस पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। क्योंकि वित्त विभाग हरियाणा की स्वीकृति पत्र मुताबिक इन पदों के वेतन का खर्च केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिया जाता है। Sirsa News
Nasa News : नासा से आई अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी अपडेट!