नयी दिल्ली। देश में एक सप्ताह से लगातार कोरोना के सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरूआत में उम्मीद है कि देश में एक से ज्यादा कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर भी तेजी से काम शुरू हो गया है। गौरतलब हैं कि आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन रेस में काफी आगे चल रही है। इसके अलावा तीन और कंपनी भी देसी वैक्सीन की खोज में जुटी हुई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 75-80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 77,760 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 62,27,295 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 55,342 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 71,75,880 हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान 706 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,09,856 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 23,124 घटकर 8,38,729 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.69 और रोगमुक्त होने वालों की दर 86.78 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8732 कम होकर 2,12,905 रह गये हैं जबकि 165 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। इस दौरान 15,656 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 4494 की कमी आयी और अब 1,15,795 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10,036 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,92,084 लोग स्वस्थ हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।