कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि होने से सक्रिय मामले कम होकर चार लाख नौ हजार रह गये हैं। पिछले छह दिन से कोरोना के नये मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं लेकिन इनकी संख्या 35 हजार के आसपास बनी हुई है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 96 लाख को पार कर गयी है। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की दर में वृद्धि बनी हुई है और अब तक करीब 90.6 लाख रोगी इस बीमारी को मात दे चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,652 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्य 96.08 लाख हो गयी है। इस दौरान 42,533 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 94.28 प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6393 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 4,09,689 रह गयी है।

इसी अवधि में 512 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,700 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6776 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 127 लोगों की मौत भी यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 84,938 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,599 हो गया है, वहीं अभी तक 17.10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.61 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले बढ़कर 61,535 हो गये हैं जबकि 2358 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 868 कम होकर अब 28,252 रह गयी है। वहीं अब तक 9497 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.48 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।