कोरोना के नये मामलों में निरंतर औसतन कमी

Corona New Cases

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच सुकून यह है कि पिछले पांच सप्ताह में औसतन रोजाना नये मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को पिछले पांच सप्ताह के दौरान दैनिक औसतन कोरोना वायरस के आंकड़े जारी किये हैं। आंकड़ो के अनुसार 09 से 15 सितंबर के बीच सप्ताह में कोरोना वायरस के नये मामलों का दैनिक औसत 92 हजार 830 था जो इसके बाद के हफ्ते 16 से 22 सितंबर में घटकर रोजाना औसतन 90 हजार 346 रह गया।

तीसरे सप्ताह अर्थात 23 से 29 सितंबर के बीच यह और घटकर 90 हजार दैनिक से नीचे औसतन 83 हजार 232 रोजाना रह गया। इसके बाद के सप्ताह 30 सितम्बर से 06 अक्टूबर के सप्ताह में 80 हजार से नीचे रोजाना औसतन 77 हजार 113 और 07 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के दौरान औसत और घटकर 72 हजार 576 मामले दैनिक रह गई। आंकड़़ो के अनुसार पिछले पांच सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों में औसतन रोजाना 20 हजार 254 की बड़ी गिरावट आई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।