भूषण, ट्विटर इंडिया के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई

Hisar News
हत्यारे रिटायर्ड फौजी को उम्र कैद की सजा

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और ट्विटर इंडिया के खिलाफ बुधवार को अदालत की अवमानना मामले में सुनवाई करेगा। अदालत की अवमानना का यह मामला भूषण के कुछ विवादित ट्वीटों को लेकर दायर किया गया है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनके किस ट्वीट पर यह कार्रवाई की जा रही है। शीर्ष अदालत ने भूषण के विवादित ट्वीट का स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मंगलवार को अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी।

Supreme Court

देश की सर्वोच्च अदालत ने भूषण के साथ-साथ ट्विटर इंडिया को भी मामले में प्रतिवादी बनाया है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की खंडपीठ आज इस मामले पर सुनवाई करेगी। सर्वोच्च न्यायालय के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मंगलवार शाम तीन बजकर 48 मिनट पर भूषण और ट्विटर इंडिया के खिलाफ स्वतः संज्ञान से एसएमसी (क्रिमिनल) नं. 1/2020 नंबर से मामला दर्ज किया गया। उसके बाद देर रात इस मामले को आज सुनवाई के लिए कॉज लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया। भूषण न्यायपालिका पर लगातार हमले करते रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।