संगरूर : पीने वाले पानी की जगह सप्लाई हो रहा दूषित पानी, बीमारी फैलने का डर

लोग पीने के लिए पानी बाहर से लाने के लिए मजबूर | Contaminated Water

  • बार-बार नगर कौंसिल के ध्यान में लाने पर भी हल नहीं हो रहा मसला हल

संगरूर/लहरागागा (तरसेम सिंह )। बेशक नगर कौंसिल की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत (Contaminated Water) शहर को प्रदूषण व गन्दगी मुक्त करवाने के लिए जोर-शोर के साथ प्रचार किया जा रहा है, परंतु शहर के गांव की तरफ कई वार्डों में वाटर सप्लाई के द्वारा आ रहा दूषित पानी नगर कौंसिल के दावे व वायदों की पोल खोलता नजर आ रहा है और उक्त क्षेत्र में कभी भी कोई बीमारी फैलने से इन्कार नहीं किया जा सकता। सप्लाई हो रहे दूषित पानी के कारण अलग -अलग वार्डों के लोग डरे हुए हैं और पीने के लिए पानी बाहर से लाने के लिए मजबूर हैं।

इस संबंधी बातचीत करते अलग-अलग वार्डों के लखवंत सिंह, हेमलता, परविन्दर कुमार, सोनी, जसविन्दर कौर और हरजीत सिंह ने बताया कि वह उक्त मामला कई बार नगर कौंसिल के ध्यान में लाने के अलावा सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिशनर संगरूर के ध्यान में भी ला चुके हैं और लिखित रूप में भी दे चुके हैं परंतु बावजूद इसके कई महीनों से इसका हल नहीं हुआ और गांव की तरफ अलग -अलग वार्डों के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों पर किसी भी तरह की भयानक बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडराता रहता है और लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह पीने वाला पानी नहर पर लगे ट्यूबवैल से लेकर आते हैं क्योंकि टोंटियों के द्वारा जो पानी आ रहा है वह पीने तो क्या कपड़े धोने के योग्य भी नहीं।

संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे इस ओर ध्यान| Contaminated Water

उक्त मामले संबंधी कौंसलर व नगर कौंसिल के सीनियर उप प्रधान महेश कुमार (नीटू शर्मा) ने कहा कि वह उक्त मामला बार -बार नगर कौंसिल के ध्यान में लाकर थक चुके हैं और उक्त मामला उन्हों ने बीबी भट्ठल के ध्यान में भी ला दिया है, बावजूद इसके नगर कौंसिल की तरफ से कोई गौर नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि वह उक्त मामले को एक बार फिर पूर्व मुख्य मंत्री बीबी रजिन्दर कौर भट्ठल के ध्यान में लाकर हल करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे।

  • पानी में से बदबू आती है, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है
  • कि जिन वार्डों में पीने वाला गंदा पानी सप्लाई हो रहा है उन लोगों की
  • जिंदगी कैसी होगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज का गंदा पानी वाटर सप्लाई में मिक्स होकर आ रहा है।
  • शहर निवासियों ने हैरानी प्रकट की कि डिप्टी कमिशनर संगरूर के ध्यान में मामला होने के
  • बावजूद नगर कौंसिल कोई हल नहीं कर रही, जिससे स्पष्ट होता है
  • कि नगर कौंसिल और प्रशासन लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि यदि अलग-अलग वार्डों में किसी तरह की कोई बीमारी फैलती है
  • या कोई असुखद घटना घटती है तो उसके लिए सीधे तौर पर नगर कौंसिल और प्रशासन जिम्मेदार होगा।
  • उन्होंने मांग की कि सीवरेज के गंदे पानी की वाटर सप्लाई में हो रही
  • मिलावट को रोककर शहर निवासियों को शुद्ध पीने का पानी सप्लाई किया जाए,
  • जिससे शहर निवासी किसी भी तरह की संभावी बीमारी से बच सकें।
  • इस मौके लोगों की ओर से सप्लाई हो रहा दूषित पानी जिसमें से बदबू आ रही थी भी दिखाया गया।

जल्दी हल करेंगे मसला : कार्यकारी अधिकारी | Contaminated Water

उक्त मामले संबंधी जब कार्यकारी अधिकारी सुरिन्दर गर्ग के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है और इसे जल्द हल कर लिया जायेगा उन्होंने कहा कि वाटर वर्कस के कर्मचारी अलग -अलग स्थानों पर लीकेज को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें अभी तक सफलता नहीं मिली और नगर कौंसिल उक्त मामले को पूरी गंभीरता के साथ ले रही है। जल्द ही इस मसले का हल कर शहर निवासियों को शुद्ध पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।