चार दिन बाद भी शुरू नहीं हुआ ड्रेनेज लाइन का मरम्मत कार्य

Sirsa News
Sirsa News: डबवाली रोड पर लाइन फटने के बाद बनी दलदल से गुजरते वाहन।

सड़क पर फैल रहा सीवरेज का दूषित पानी, वाहन चालक परेशान

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: डबवाली रोड पर वाटर ड्रेनेज पाइप लाइन फटने के चार दिन बाद भी मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया। लाइन फटने के बाद वन वे पर ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। जिसके कारण डबवाली रोड पर बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। नगर परिषद ने इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस जारी कर जल्द ही मरम्मत का काम शुरू करने के निर्देश दिए है। लेकिन संबंधित एजेंसी ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया है। 38 करोड़ की लागत से शहर के डबवाली रोड पर घग्गर नदी तक डाली गई वाटर ड्रेनेज सिस्टम लाइन बीते शनिवार को फट गई। Sirsa News

जिसके कारण यहां जलभराव की स्थिति बन गई और आवाजाही भी प्रभावित हो गई। सीवरेज का दूषित पानी रोड पर फैलने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की सूचना नगर परिषद अधिकारियों को दिए जाने के बाद यहां पर न तो बैरिकेड्स लगाए गए है और न ही गड्ढे को लेकर कोई संकेत चिह्न लगाया गया है। केवल एक झंडी लगाकर गड्ढे को छोड़ दिया गया है। उक्त स्थान से ही रानियां रोड बाइपास और डबवाली की तरफ 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। जिसके कारण प्वाइंट पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। Sirsa News

प्वाइंट से 600 मीटर दूरी पर ही पंपिंग स्टेशन, एजेंसी भी नहीं तलाश कर पा रही कारण

शहर के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर खेल स्टेडियम के पास ही पंपिंग स्टेशन बनाया गया है। पंपिंग स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर घग्गर नदी तक यह लाइन डाली गई है। जबकि 600 मीटर दूरी पर ही पाइप जवाब दे रही है। उक्त स्थान से सात से आठ बार पाइप लीकेज होने के मामले सामने आ चुके है। जिसको लेकर पहले भी संबंधित एजेंसी को नगर परिषद की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। यहां तक की बार-बार लीकेज होने वाले प्वाइंट को काटकर नया टुकड़ा भी डाला गया है। लेकिन फिर भी उसी प्वाइंट से सीवरेज लाइन फट रही है।

प्रीतनगर की गली का भी नहीं हुआ मरम्मत का काम शुरू

शहर के प्रीतनगर की 14 नंबर गली में जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल लाइन टूटने के कारण गली धंसी थी। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी टूटी हुई लाइन की मरम्मत का काम नहीं किया गया है। जिसके कारण यहां पर गली की मरम्मत का काम भी ठेकेदार शुरू नहीं कर पाया है। गली की मरम्मत में देरी होने के कारण कालोनी वासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभी उक्त गली से केवल दो पहिए वाहनों की आवाजाही हो रही है। Sirsa News

स्टार्म वाटर ड्रेनेज लाइन की मरम्मत का काम जल्द शुरू करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए गए है। उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। इसके कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
                                                                                          प्रवीन कुमार, जेई, नगर परिषद सरसा।

यह भी पढ़ें:– Rain Basera: जिला प्रशासन ने बेसहारा व बेघरों के लिए बनाए आसरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here