तम्बाकू पदार्थों का सेवन सेहत के लिए हानिकारक : सिविल सर्जन

Awareness

युवा तम्बाकू पदार्थों का प्रयोग कर अपना भविष्य बर्बाद न करें : डॉ. मल्होत्रा | Awareness

पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। तम्बाकू पदार्थों के दुष्प्रभावों प्रभावों प्रति जागरूकता के लिए (Awareness) जिला सेहत विभाग की ओर से सेहत क्लब महेन्द्रा कॉलेज के सहयोग से महेन्द्रा कॉलेज के भवन में विषय ‘‘तम्बाकू मुक्त युवा’’ विषय के अंतर्गत पंजाब राज तम्बाकू रहित दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि चाहे तम्बाकू उत्पादों पर चेतावनी के तौर पर “सेहत के लिए हानिकारक है या तम्बाकू कैंसर का कारण है लिखा होता है परंतु फिर भी तम्बाकू पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन विस्तार हो रहा है।

जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने युवा पीढ़ी को तम्बाकू पदार्थों का प्रयोग कर अपना भविष्य बर्बाद न करने, नशों से दूर रह कर सेहतमंद समाज का निर्माण करने व अपने आसपास के लोगों को भी नशों से दूर रहने प्रति जागरूक करने के लिए कहा। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी कम नोडल अधिकारी डॉ. सुखमिन्दर सिंह ने तम्बाकू पदार्थों के सेवन के साथ शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों संबंधी बताते हुए कहा कि बीड़ी/सिगरेट, गुटका, खैनी आदि जैसी नशीली वस्तुओं का सेवन करने से गले का कैंसर, सांस, दमा और दिल की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्मल कौर ने तम्बाकू पदार्थों के सेवन के साथ होने वाले मुंह के कैंसर और दांतों की बीमारियों संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा माता कौशल्या अस्पताल में तम्बाकू का नशा छोड़ने के लिए बनाए तम्बाकू सेनसेशनल सैंटर संबंधी भी बताया।

तम्बाकू पदार्थों के सेवन न करने संबंधी विद्यार्थियों को दिलाया प्रण

  • कृष्ण कुमार मास मीडिया अधिकारी की ओर से तम्बाकू पदार्थों के
  • सेवन न करने संबंधी विद्यार्थियों को प्रण भी दिलाया गया।
  • प्रिंसीपल डॉ. सिमरत कौर की ओर से विद्यार्थियों को सेहत अधिकारियों की ओर से दी
  • जानकारी को अमल में लाने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद भी किया।
  • विद्यार्थियों की ओर से तम्बाकू के सेवन से बचाव के लिए एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।