कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड पर शुरू किया निर्माण कार्य

Hanumangarh News
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड पर शुरू किया निर्माण कार्य

भूखण्ड पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य शुरू करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रोपर्टी खरीद-बेचान का कार्य करने वाले एक शख्स ने रावतसर पुलिस थाना में दो नामजद व चार-पांच अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार राजकुमार (44) पुत्र बहादुर सिंह जाट निवासी सेक्टर 12, हनुमानगढ़ जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह प्रोपर्टी बेचान-खरीद व कमीशन एजेंट का कार्य करता है। वर्ष 2013 में उसने कलवन्त सिंह पुत्र किशनसिंह मजहबी के साथ मिलकर रावतसर में गोल्डन सिटी नाम से आवासीय कॉलोनी काटी। Hanumangarh News

वर्ष 2019 में उसकी जानकारी जसवन्त ज्याणी पुत्र साहबराम ज्याणी निवासी वार्ड 11, रतनपुरा तहसील संगरिया के साथ हुई। जसवन्त ज्याणी भी कमीशन कमाने के लिए उसके साथ रावतसर आने-जाने लगा। वह हनुमानगढ़ टाउन बस स्टैंड के सामने स्थित धर्मशाला में चला जाता और वहां अपनी बाइक खड़ी कर जसवन्त ज्याणी के साथ रावतसर चला जाता। वर्ष 2020 अगस्त में कलवन्त सिंह की ओर से उसे दिए गए 50 खाली स्टाम्प, दो रसीद बुक, दो खाली चेक, दो खाली प्रनोट तथा एक 100 रुपए का खाली स्टाम्प बाइक से चोरी हो गया। काफी जांच-पड़ताल करने के बाद भी वह नहीं मिले। जनवरी 2021 में उसे पता चला कि जसवन्त ज्याणी बाइक में से चोरी हुई रसीद बुक, 100 रुपए का खाली स्टाम्प व 50 खाली स्टाम्प में से कुछ का दुरुपयोग कर रहा है।

धोखाधड़ी करने की नियत से दो ग्राहकों से दो रसीद काटकर पैसे प्राप्त कर लिए हैं

धोखाधड़ी करने की नियत से दो ग्राहकों से दो रसीद काटकर पैसे प्राप्त कर लिए हैं। उसने इस संबंध में सभी ग्राहकों को सूचना दे दी थी। इस संबंध में उसने 15 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र सौंपा तो 2 फरवरी 2021 को रावतसर थाना में जसवन्त ज्याणी की ओर से सभी दस्तावेज खुद के पास होने के संबंध में स्वीकार किया गया। जसवन्त ज्याणी की ओर से भविष्य में खाली स्टाम्प व रसीद बुक का दुरुपयोग नहीं करने संबंधी शपथ पत्र लिखकर दिया गया। लेकिन उसके बाद भी जसवन्त ज्याणी ने खाली स्टाम्पों का कूटरचित दुरुपयोग कर प्लाट नम्बर 70 व 92 बेच दिए। इस पर उसने जसवन्त ज्याणी के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया।

अब उसे जानकारी हुई कि जसवन्त ज्याणी व बृजपाल पुत्र लेखराज कुम्हार ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड संख्या 22 पर कब्जा करने की नियत से निर्माण कार्य चालू करवा दिया है। जब उसे इस बारे में सूचना मिली तब वह मौके पर गया, तो वहां पर पहले से मौजूद 4 से 5 लोग निर्माण कार्य कर रहे थे। उसने इन्हें रोका तो इन लोगों ने कहा कि उन्होंने तो जसवन्त ज्याणी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज व स्टाम्प तैयार करवा लिए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संजय कर रहे हैं। Hanumangarh News

Bikaner Road Accident : भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 2 बच्चों सहित 6 की मौत