जाखल के कड़ेल चौक से लेकर पंजाब सीमा तक 10 मीटर चौड़ी, पोने दो किलोमीटर लंबी सड़क होगी फोरलेन
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल बस स्टैंड से लेकर चंडीगढ़ रोड़, कड़ैल चौक तक रोड वनवे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती थी। शहर के एकमात्र इस हाईवे रोड़ पर वाहनों का आवागमन जारी रहता है लेकिन इस टुकड़े में अब तक न तो कहीं पर कोई संकेतक है और ना ही कोई रेड बत्ती और ना ही कोई चौक व्यवस्था। जिसको लेकर दिसंबर 2019, और 2021 में सच कहूं ने अपने अंक में इस संबंध में स्टोरी प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस और करवाया। Jakhal News
लगातार सच कहूं में स्टोरी प्रकाशित होने के बाद हालांकि उस समय रोड़ सेफ्टी विभाग के अधिकारियों द्वारा इनका निरीक्षण कर खाका तैयार किया गया था। तब मंडी वासियों को एक उम्मीद बंधी थी कि यहां सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एकतरफ यहां तिराहे को डिवाइडरयुक्त बनाया जाएगा।
इसके लिए समाजसेवी ओमप्रकाश सिंगला, सतनारायण बिंदल, शिव कुमार, राजेंद्र कुमार गर्ग, हैप्पी कुमार इत्यादि ने सच कहूं का आभार व्यक्त किया।
लेकिन अब पंजाब को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली मूनक-टोहाना से सूरेवाला चौक तक की 25 किलोमीटर लंबी सड़क का 15 वर्षों बाद पुन:निर्माण टोहाना के विधायक एवम पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने के प्रयासों से पंजाब सीमा तक 25 किलोमीटर के निर्माण के लिए 169 करोड़ रूपये जारी हो चुके हैं। मंत्री ने रोड़ मैप निर्माण प्लान जारी करते हुए बताया कि 148बी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क 7 मीटर चौड़ाई में होगी। सड़क पर पड़ने वाले गांव बिठमड़ा व समैन में इसकी चौड़ाई 10 मीटर के अलावा प्लस 10 फूट और चौड़ी की जाएगी। गांवों में डेढ़ मीटर का फुटपाथ दोनों तरफ होगा। टोहाना से गुजरने वाली यह सड़क टोहाना के शहीद चौक से पंजाब सीमा तक फोरलेन बनेगी। इसी 148 भी राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत जाखल मंडी का भी 2 किलोमीटर का एरिया बीच में लिया गया है। Jakhal News
क्या कहते है अधिकारी
इस बारे मैं सड़क निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुर गर्ग ने बताया कि नेशनल हाइवे 148 बी के कुछ एरिया को फोरलेन किया जाएगा। योजना के तहत हिसार रोड स्थित सूरेवाला मोड़ से लेकर वाया टोहाना पंजाब सीमा तक का एरिया फोरलेन किया जाएगा। इसके अलावा जाखल क्षेत्र का भी करीब पौने 2 किलोमीटर का एरिया फोरलेन होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग ने करीब 169 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर काम शुरू करवा दिया है। अब जाखल के चंडीगढ़ रोड़ पर भी काम शुरू हो चुका है। इसके निर्माण के बाद लोगों की परेशानी जल्दी दूर होगी।
क्या कहते है देवेंद्र बबली | Jakhal News
15 वर्षों से इस बदहाल सब के लिए में खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लेकर मिला। और उनसे आग्रह कर इसके लिए राशि जारी करवाई। इस सड़क निर्माण से पंजाब राज्य के ट्रांस्पोर्टरों की भाग्य रेखा साबित हो रही है कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियों से गुजर कर दक्षिण भारत की तरफ जाती है और वापसी में सब्जियां, फ्रूट आदि लेकर पंजाब, जम्मू तक पहुंचती है। मूनक व कुलां की ओर आवाजाही, अथवा शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के एकसाथ आवागमन से यहां यातायात का दबाव अधिक रहता है।
जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, वहीं तिराहे के समीप सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते वाहनों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हरियाणा- पंजाब के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाले शहर के इस मुख्य तिराहे के पास सड़क की चौड़ाई बढ़ने से एवं डिवाइडर बनने के साथ साथ मुख्य सड़क के चौराहों के पास स्पीडब्रेकर बनने से अब दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। टोहाना विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
यह भी पढ़ें:– बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 जुलाई से