प्राधिकरण से नक्शा पास कराकर करें निर्माण, अवैध निर्माण बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगा: कनिका कौशिक

Ghaziabad
Ghaziabad प्राधिकरण से नक्शा पास कराकर करें निर्माण, अवैध निर्माण बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगा: कनिका कौशिक

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर अधिकारी जिले की आवंटित भूमि और उसके आसपास अन्य क्षेत्रों में प्राधिकरण के अधिकारी पैनी नजर बने हुए है। अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं। क्योकि अवैध निर्माण होता पाए जाने पर प्राधिकरण की टीम सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक लगातार अवैध निर्माण पर त्वरित कार्यवाही एवं निगरानी लिए क्षेत्रों का दौरा कर रही है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम के साथ ग्राम-नूरनगर, टीओडी जोन ग्राम-मोरटा, ग्राम-भोवापुर और ग्राम-अटौर का निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बगैर कोई निर्माण कार्य न हो और प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नक्शा पास कराने के बाद ही निर्माण हो । कहा कि आगे भी प्राधिकरण अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस किसी भी ऐसे स्थान पर भवन या भूखंड न खरीदे। जो अवैध बन रहा हो ,इसके लिए प्राधिकरण से उस भूमि की पूरी जांच जरूर करा लें। विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय बिलकुल न करें। अवैध निर्माण बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जयेगा। अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी