कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: पूंडरी व ढांड को जोड़ने वाली सड़क का जल्द नए सिरे से निर्माण किया जाएगा । सड़क के निर्माण से पूंडरी क्षेत्र के कई गांवों को फायदा होगा। करीब 3 साल से इस मार्ग की हालत खस्ता है। अब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर 5 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण को लेकर संबंधित गांवों के लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके थे और इस खस्ताहाल सड़क की शिकायत विभाग के अधिकारियों को कर चुके थे। जिस पर अब विभाग ने संज्ञान लिया है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब इस पर कार्य शुरू किया है।
18 किलोमीटर लंबी है सड़क | Kaithal News
यह सड़क कैथल जिले को कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व अंबाला से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो में से एक है। इस मार्ग की लंबाई करीब करीब 18 किलोमीटर है। इस मार्ग पर फरल, खेड़ी मटरवा, म्यौली, खनौदा, सोलू माजरा, चूहड़माजरा, फतेहपुर, बेगपुर, डुलयाणी व अन्य कई गांव आते हैं। इस मार्ग पर कई बार खस्ता हालत के कारण हादसे भी होते हैं।
जल्द पूरा किया जाएगा निर्माण: एक्सईएन
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन वरुण कंसल ने बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग का प्रयास रहेगा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उम्मीद है कि यह कार्य अगले 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से कई गांवों के लोगों की समस्याओं का निदान होगा। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की पदयात्रा जलियांवाला बाग में संपन्न