निर्माण कंपनी का कर्मचारी 20 फीट गहरे कुंए में दबा, बचाव कार्य जारी

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे (Delhi Katra Expressway) के निर्माण के दौरान करतारपुर-कपूरथला रोड पर गांव बसरामपुर में पुल बनाने के लिए खोदे जा रहे कुए के ढहने से एक कर्मचारी 20 फीट नीचे दबा गया। अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) जालंधर जसबीर सिंह ने रविवार को बताया कि देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया। इसके अलावा मिट्टी हटाने के लिए भारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एम्बुलेंस और एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। Jalandhar News

कैसे हुआ हादसा | Jalandhar News

प्राप्त जानकारी अनुसार कुआं बनाने के काम के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की बोरिंग मशीन फंस गई, जिसे निकालने के लिए दिल्ली से दो तकनीकि कर्मचारियों को बुलाया गया था। काम करने वाली कंपनी के पास 25 साल का अनुभव था और तकनीकी कर्मचारी पूरे बचाव उपकरणों से लैस होकर बोर में उतरे थे। लेकिन बोर की सफाई करते समय अचानक हुए हादसे में कर्मचारी सुरेश करीब 20 मीटर नीचे फंस गया। अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) जालंधर जसबीर सिंह पूरे बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। सिविल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:– सौलह दिग्गजों ने ज्वाइन की भारतीय जनता पार्टी