जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Constitutional Club of Rajasthan: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण शुक्रवार, 22 सितम्बर को सायं 6:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी करेंगे। देश के विधानमंडलों में राजस्थान विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है, जहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है। Jaipur News
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधानसभा
मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था, ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सद्भाव की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पाँच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने इस परियोजना के लिए समय-समय पर बैठकें की। उन्होंने परियोजना को साकार करने के लिए विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की। Jaipur News
राज्य सरकार की यह परियोजना देश में बेहतर मिसाल होगी | Jaipur News
राज्य सरकार की यह परियोजना देश में बेहतर मिसाल होगी। विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन समारोह में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहेंगे। Jaipur News
क्लब का शिलान्यास 9 फरवरी, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने किया था। विधान सभा के समीप 4 हजार 948 वर्गमीटर भूखण्ड पर लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से क्लब का निर्माण किया गया है। क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने हेतु कमरों का निर्माण किया गया है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Assembly Elections: चुनावी सरगर्मियां तेज, मोदी, खड़गे एवं राहुल की होगी जनसभाएं