नौकरी दिलवाने के नाम पर मांगे साढ़े 6 लाख | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए थाना नकोदर में तैनात हवलदार कंवरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 49 हजार 800 रुपए की रिश्वत ली थी। आरोपी को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। Jalandhar News
विजिलेंस टीम के पास उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ श्री मुक्तसर साहिब के गांव मदरसा निवासी लखविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को अनुकंपा के आधार पर होम गार्ड में नौकरी दिलाने के एवज में 6.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। हवलदार ने उनसे पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपए देने को कहा। Jalandhar News
इसके बाद आरोपी हवलदार ने बार-बार उस पर फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में राशि ट्रांसफर करने का दबाव डाला। आरोपी ने दस-दस हजार कर पैसे लिए थे। पीड़ित कुल करीब 49,800 रुपए दे चुका था। जांच के दौरान यह साबित हो गया है कि उक्त हवलदार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली थी। इस जांच के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की जालंधर रेंज में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस ने फैक्ट्रियों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के सामान सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया