कांस्टेबल बी. लाल छुआनवमा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

BSF Baton Relay Race
फोइल फोटो

जालंधर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल बी. लाल छुआनवमा को राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अबोहर सैक्टर में तैनात 181 बीएन बीएसएफ के कांस्टेबल बी. लाल छुआनवमा को सीमा पर तैनात अपने तीन साथियों का जीवन बचाने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि मिजोरम के ऐजल जिले में दिनथर गांव के बी. लाल छुआनवमा ने 27 दिसंबर 2019 को सीमा पर ओपी ड्यूटी करते हुए देखा कि चार जवान रखरखाव ड्यूटी पर थे और इसी समय एक ओवरहेड हाईटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन जमीन पर गिर गई, जिससे जवानों को बिजली का झटका लगने से वे बेहोश हो गए।

सिपाही छुआनवमा ने हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को तुरंत सीपीआर दिया, जिससे एचसी सतपाल सिंह कुछ देर बाद होश में आए। इसके बाद वह एचसी राम सेवक के पास पहुंचे और मौके पर सीपीआर दिया। अधिकारी ने बताया कि सभी चार जवानों को फाजिल्का के सिविल अस्पताल ले जाया गया और तीन लोगों की जान बचाई जा सकी। हालांकि, एचसी राम सेवक को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि बी. लाल छुआनवमा द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण तीन कीमती जिंदगियां बचाई जा सकी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।