Bribe: 30 हजार रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों सिपाही गिरफ्तार, एसएचओ फरार

Jalandhar News
Jalandhar News: पुलिस की गिरफ्त में सिपाही।

हरदीप को नशा तस्करी में न फंसाने के लिए मांगे थे एक लाख

  • 50 हजार रुपये में हुई थी डील, आरोपियों पर केस दर्ज | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) की जालंधर रेंज के अधिकारियों ने होशियारपुर जिले के पुलिस थाना गढ़शंकर में तैनात एक सिपाही को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं, एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली थाना छोड़कर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार सिपाही की पहचान किंदर सिंह के रूप में हुई है। जिसे जल्द कोर्ट में पेशकर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा। Jalandhar News

जिला रूपनगर के नंगल सब डिवीजन की निवासी हरदीप कौर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी एसएचओ को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पंजाब विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर सारे मामले की जानकारी साझा की थी। जिसमें पीड़ित हरदीप कौर ने कहा कि, आरोपी एसएचओ इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह मल्ली और उनकी टीम ने उनके भाई को एक झगड़े के मामले में अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। हरदीप कौर से आरोपियों ने नशा तस्करी के केस में न फंसाने का कहकर एक लाख रुपए की मांग की थी। पीड़िता ने पैसे कम करवाए तो 50 हजार रुपए में दोनों की डील हुई थी। पैसे देने के लिए समय तय कर लिया गया। Jalandhar News

विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद होशियारपुर यूनिट की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली मौके से फरार हो गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– मार्च में शिक्षकों का दूसरे बैच फिनलैंड जाएगा: बैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here