सरसा (सुनील वर्मा)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली पेयजल की समस्या (Drinking Water Shortage) को लेकर सिरसा में बिजली बोर्ड जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बरनाला रोड पर भी जाम की स्थिति पैदा हो गयी तथा कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने बिजली निगम के कार्यालय के घेराव के प्रयास किए जिसके चलते धक्का-मुक्की भी हुई।
धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने अडानी समूह से महंगे दामों पर बिजली खरीदकर वही बिजली गुजरात को दिए जाने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में बिजली की किल्लत आ रही है जिस वजह से पेयजल संकट भी पैदा हो गया है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बिजली निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया है।
प्रदेश सरकार जनता को बिजली और पेयजल मुहैया करवाने में पूरी तरह से असफल नजर आ रही है और इसमें सबसे बड़ी त्रासदी की बात ये है कि सिरसा क्षेत्र बिजली मंत्री रणजीत सिंह का गृह जिला है।
सरकार जल्द से जल्द बिजली, पानी की समस्या का हल करे
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बिजली, पानी की समस्या का हल करे नहीं तो बिजली निगम कार्यालय का घेराव करने के बाद आने वाले दिनों में सभी बिजलीघरों पर ताले जड़कर प्रदर्शन किए जाएंगे। धरने के बाद कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने बिजली बोर्ड के कार्यालय में प्रवेश कर नारेबाजी की।
इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी शीशपाल केहरवाला, राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, सुरेंद्र नेहरा, मलकीत सिंह खोसा, सुमित बेनीवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज और संगीत कुमार भी मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।