Congress’s 2nd list Released: नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने गत दिवस यानि मंगलवार को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इन उम्मीदवारों की लिस्ट में राजौरी गार्डन निर्वाचन क्षेत्र से धर्मपाल चंदेला और दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु को मैदान में उतारा गया है। पार्टी की दूसरी सूची 21 दिसंबर को अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद आई है। Delhi Congress 2nd List
कांग्रेस ने आगामी दिल्ली चुनावों के लिए अब तक कुल 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जोकि फरवरी 2025 में होने की संभावना है। हालांकि मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का कोई ऐलान नहीं किया है।
पहली लिस्ट | Delhi Congress 2nd List
अपनी पहली सूची में कांग्रेस ने नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, बादली से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और पटपड़गंज से चौधरी अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया था।
1 रिठाला-सुशांत मिश्रा
2 मंगोल पुरी – एस.सी.हनुमान चौहान
3 शकूर बस्ती- सतीश लूथरा
4 त्रिनगर -सतेंद्र शर्मा
5 मथायस महल- आसिम अहमद खान
6 मोती नगर-राजेंदर नामधन
7 मादीपुर – एससी जे.पी.पंवार
8 राजौरी गार्डन- धर्मपाल चंदेला
9 उत्तम नगर-मुकेश शर्मा
10 मटियाला-रघुविंदर शौकीन
11 पालन करें- देवेन्द्र सहरावत
12 दिल्ली कैंट-प्रदीप कुमार उपमन्यु
13 राजिंदर नगर-विनीत यादव
14 जंगपुरा-फरहाद सूरी
15 मालवीय नगर-जितेंद्र कुमार कोचर
16 महरौली-श्रीमती पुष्परा सिंह
17 देवली-ए.जे.ए.-राजेश चौहान
18 संगम विहार-हर्ष चौधरी
19 त्रिलोकपुरी – एससी अमरदीप
20 कोंडली – एस.सी.-अक्षय कुमार
Earthquake In Haryana: हरियाणा में आया भूकंप, लोग सहमकर घरों से निकले बाहर!