अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एकबार (Citizenship amendment law) फिर कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है। डॉ. पूनिया वीरवार को अजमेर के बिड़ला सिटी वाटर पार्क पर अजमेर भाजपा देहात की ओर से जनजागरण अभियान के तहत नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कार्यकतार्ओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा का विरोध करना है, इसलिए वह दोहरे चरित्र को आत्मसात कर रही है।
- कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में पाकिस्तान विस्थापित हिंदुओं के पक्ष में वकालत की गई थी।
- अब वह देश को भ्रमित कर इसके खिलाफ माहौल पैदा कर रही है।
- नागरिकता कानून संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो चुका है, जिस पर राष्ट्रपति की मोहर भी लग चुकी है।
- ऐसे में इसका विरोध करना संवैधानिक दृष्टि से किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।
इस कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है (Citizenship amendment law)
डा़ पूनियां ने कहा कि देश की जनता इस कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है और इसे भारी जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत देश की नागरिकता प्रदान करने का एक बड़ा कानून है। उन्होंने कार्यकतार्ओं का आह्वान किया कि वे जनता के बीच पहुंचकर कानून के सकारात्मक पक्ष को उनके बीच रखें तथा इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा गलत बयानगी से भ्रमित होने से बचें। उन्होंने भाजपा नेताओं एवं कार्यकतार्ओं से इस कानून को लेकर जनता के बीच जाने की अपील भी की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।