Delhi Congress’s Manifesto: नई दिल्ली, (एजेंसी)। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दिल्ली की जनता के लिए लोक लुभावना घोषणापत्र आज बुधवार को जारी किया है। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने दिल्ली की जनता के लिए 5 गारंटी दी है। Delhi Congress News
कांग्रेस ने भी भाजपा और आप की तर्ज पर महिलाओं के बैंक खाते में राशि देने की बात की है। आप ने जहां महिलाओं के बैंक खाते में 2,100 रुपये देने की बात की है, वहीं भाजपा ने 2,500 रुपये देना का संकल्प लिया है। इस प्रतिस्पर्धा में कांग्रेस ने हर माह महिलाओं को 2,500 रुपये देने की घोषणा की है। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है उसे पूरा भी करती है। कांग्रेस 5 गारंटी दे रही है। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर माह 2,500 रुपये महिलाओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ मुफ्त में राशन भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। इस गारंटी में सभी का ध्यान रखा जाएगा। चाहे वह बच्चा हो या फिर बुजुर्ग सभी को 25 लाख रुपये के इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। कांग्रेस ने 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली की भी गारंटी दी है। पार्टी ने कहा है कि सभी को पौष्टिक भोजन मिल के लिए 100 जगहों पर इंदिरा कैंटीन खोला जाएगा। घर पर 24 घंटे स्वच्छ जल की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर पवन खेड़ा, जयराम रमेश, उदित राज और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। Delhi Congress News
Delhi Elections: राजेंद्र नगर विधानसभा से भाजपा के संजीव अरोड़ा ने की ‘आप’ ज्वॉइन