नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के ख्लिाफ हल्ला बोल रैली कर रही है। इस रैली में देशभर से कांग्रस कार्यकर्ता पहुंचे है। रैली में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कमलनाथ, कुमारी शैलजा, Rahul Gandhi समेत बड़े नेता मौजूद है। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस में आना आसान है, जाना आसान है, लेकिन टिके रहना मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को अपना नारा बदल लेना चाहिए पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है। अब इसको बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए।
रामलीला मैदान से कांग्रेस का आह्वान-
महंगाई कम करो, युवाओं को रोजगार दो।
कांग्रेस के योद्धा जनता की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली pic.twitter.com/7ceWY2c1iH
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
रैली में 17 वक्ताओं ने किया मोदी सरकार पर प्रहार
कांग्रेस की भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 17 नेताओं ने सभा को संबोधित किया और सभी ने गांधी के नेतृत्व की तरीफ करते हुए मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किये। कांग्रेस की रविवार को यहां रामलीला मैदान में आयोजित ‘हल्ला बोल रैली’ में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांधी साहित 17 वक्ताओं ने संबोधित किया। रैली स्थल पर लोग दस बजे से पहले पहुंच गये थे जबकि गाधी एक बजे के करीब रैली स्थल पर पहुंचे। रैली को सबसे पहले असम से युवा सांसद गौरव गोगोई ने संबोधित किया और कहा कि सिर्फ एक नेता यानी राहुल गांधी ही देश के लिए लड़ रहा है। रैली में आये लोगों की भीड़ साबित करती है कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस का यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है।
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि मोदी सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है और इस रैली के माध्यम से सरकार को कड़ा संदेश जाएगा। अशोक चह्वाण ने कहा कि सरकार गरीबों को महंगाई से मार रही है और देश के गरीब की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए यह रैली आयोजित की गई है। राजस्थान से कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार ने महंगाई जबरदस्त बढाकर जनता पर जो प्रहार किया है उसको लेकर सरकार को अब जगा कर ही रहेंगे। मुकुल वासनिक ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ जो खिलवाल किया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ जंग की शुरूआत हो गई है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का नाम लिये बिना पार्टी से उनके इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस एक दरिया है और इसमें लोग आते जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जनता से जुडे हैँ और यही वजह है कि गांधी ने देश की जनता से जुड़ने और भारत को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो रैली का आयोजन किया है।
India is raising its voice against the uncontrolled price rise in the country today, at Ramlila Maidan in Delhi Come join the #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली https://t.co/lVh32mZuHL
— Congress (@INCIndia) September 4, 2022
नफरत और डर पैदा कर रही है मोदी सरकार: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि पिछले आठ साल में बेरोजगारी तथा महंगाई चरम पर पहुंची है और सरकार ने इसे रोकने के प्रयास करने की बजाए जन विरोधी कदम उठाकर भय और नफरत फैलाने का काम किया है। गांधी ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में सरकार की नीतियों के खिलाफ पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ल बोल’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हालात आज बहुत खराब हो गये हैं। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने बाद नफरत लगातार फैल रही है लेकिन सरकार उसे रोक नहीं रही है। इसी तरह से देश में डर का माहौल है और यह लागातार बढ़ता ही जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने क बाद से एक नहीं कई डर पैदा हुए हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों में अपने भविष्य का डर है, महंगाई का डर है और बेरोजगारी का डर है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुश्किल यह है कि यह डर कम नहीं हो रहा है, ये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है। नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है, देश कमजोर होता है। उन्होंने कहा, ‘आज महंगाई और बेरोजगारी ने देश में सबसे ज्यादा मुश्किल पैदा कर दी है। देश जिन मुश्किलों से गुजर रहा है इसका पूरा श्रेय भाजपा की गैर-जिम्मेदार सरकार को जाता है। आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। आपको आज जो बेरोजगारी दिख रही है, वो आने वाले समय में और बढ़ेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।