नीट परीक्षा परिणाम को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News : नीट परीक्षा परिणाम को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Congress: कांग्रेसियों ने नीट परीक्षा परिणाम में घोटाले का आरोप लगाकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार को सौंपकर नीट परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग की है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता युवा प्रदेश महासचिव अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र तहसीलदार कैराना अर्जुन सिंह को सौंपा। Kairana News

ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों जारी किए गए नीट परीक्षा परिणाम ने देश के लाखों अभ्यर्थियों को निराश किया है। देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है। पुलिस भर्ती घोटाले के बाद नीट परीक्षा में हुई धांधली सरकार की मंशा पर सवाल खड़ी करती है। यूजीसी के एग्जाम में भी बड़ी धांधली सामने आई है। पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक कराया जाता है। इसके बाद परीक्षा परिणाम में धांधली की जाती है। देशभर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु कराई जाने वाली परीक्षा में इतना बड़ा भ्रष्टाचार होने के बावजूद सरकार मौन है। पेपर लीक कराकर लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की गई है। एग्जाम कराने वाली एजेंसी का मामले से पल्ला झाड़ लेना यह साबित करता है कि परीक्षा व्यवस्था को माफिया चला रहे है। Kairana News

युवा कांग्रेस नीट परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग उठाती आ रही है, लेकिन सरकार ने केवल ग्रेस मार्क्स प्राप्त करके पास होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम ही रद्द करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से पारदर्शिता आने वाली नही है। ज्ञापन-पत्र में दोनों परीक्षाओं में हुए घोटाले की जांच कराकर री-एग्जाम कराने की मांग की गई है। इस दौरान नदीम अहमद एडवोकेट, शहजाद मलिक एडवोकेट, आसिफ चौहान एडवोकेट, राजेन्द्र गोल्डी, आरिफ चौहान, आजम मंसूरी, बिलाल अहमद, नाजिम, साहिल, मोहम्मद सद्दाम, नासिर चौधरी, सलमान राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी: नोएडा एयरपोर्ट के पास आम लोगों को मिलेंगे सस्ते घर, जानें क्या है प्रक्रिया…