दीनानगर बस स्टैंड नजदीक चक्का जाम कर केंद्र सरकार
के खिलाफ की नारेबाजी | Protest
- केन्द्र की विरोधी नीतियों के कारण शिखरों पर पहुंची महँगाई और बेरोजगारी: नीटू चौहान
गुरदासपुर(सच कहूँ/सरबजीत सागर)। केन्द्र की लोक विरधी नीतियां व पंजाब राज्य का जीएसटी का बनता (Protest) हिस्सा न दिए जाने के विरोध में आज कांग्रेस समिति की ओर से दीनानगर के बस स्टैंड नजदीक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पार्टी के शहरी अध्यक्ष नीटू चौहान ने केंद्र सरकार को देश की अब तक की सब से झूठे वायदे करने वाली सरकार बताया।
उन्होंने कहा कि देश की आम जनता केन्द्र सरकार के झूठ से परेशान हो चुकी है और लोग अब इनकी बातों पर बहुत यकीन नहीं करते। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही व महंगाई व बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की घरेलू प्रयोग में आने वाली वस्तुएं महँगाई की मार कारण गरीब की पहुंच से दूर होती जा रही हैं और केंद्र सरकार गरीबों का हाथ थामने की बजाय देश के अमीर घरानों को खुश करन में लगी हुई है।
महंगाई व बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी | Protest
उन्होंने कहा कि केन्द्र का झूठ और सत्ता पर काबिज होने की भाजपा की चालें बार -बार कामयाब नहीं होंगी और जनता एक दिन केन्द्र सरकार को ऐसा चलता करेगी कि वह दोबारा सता का सपना भी नहीं ले सकेगा। इस मौके मीडिया इंचार्ज दीपक भल्ला, कौंसलर अजय, सरपंच राजिन्दर सिंह राजू, सरपंच परमजीत कौर, अमरजीत, सतीन्द्र डोगरा, राकेश कुमार, डॉ. दीपक निश्चल, रमेश कुमार, अश्वनी कुमार, सरपंच राजीव कुमार, मनीष सरीन, सतीन्द्र बिल्ला के अलावा बड़ी संख्या में वर्कर शामिल थे।
- ब्लॉक प्रधान दलबीर सिंह बिट्टू और जिला परिषद् मैंबर बलवान चंद ने भी संबोधित किया।
- और केंद्र सरकार की नीतियों को देश के लिए घातक बताया।
- केंद्र की भ्रष्ट सरकार को एक तरफ करने के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें।
- कांग्रेस ही देश के अंदर समानता वाला राज और गरीबों को उसका हक दिलाने के समर्थ राज प्रबंध ला सकती है।
- कांग्रेसी वर्करों ने हाथों में ‘गरीब विरोधी नीतियां मुदार्बाद’ के नारे लगाए।
- बढ़ी हुई महंगाई के खिलाफ त़ख्तियां पकड़कर केंद्र के विरुद्ध नारे लगाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।