आरोप। राजस्थान चुनावों में भाजपा को फायदा पहुुंचाने के लिए हरियाणा के हिस्से का पानी दिया
- बिजली-पानी समस्या को लेकर को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस
- भाजपा सरकार की नीतियों को ठहराया जनविरोधी
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में बिजली-पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय बीघड रोड पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रभारी ओमप्रकाश केहरवाल ने किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पुराना बस स्टैंड रोड स्थित रेस्ट हाऊस से एकत्रित होकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए बीघड रोड पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ओमप्रकाश केहरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हर वर्ग परेशान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में होने वाले चुनावों में भाजपा को फायदा पहुुंचाने के लिए हरियाणा के हिस्से का पानी राजस्थान को दे दिया है। जिसके कारण प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मौके पर पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, राम स्वरुप रामा पूर्व मंत्री, टेकचंद मिडढ महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस, सुभाष बिश्नोई प्रदेश सचिव, नरेश सरदाना व्यापार सेल प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला महिला सेल अध्यक्ष कृष्णा पूनियां, जगजीत, भवानी सिंह मौजूद थे।
हाथों में तख्तियां लेकर शहर में निकाला मार्च
ंसरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेशभर में बिजली व पानी की किल्लत के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरसा में भी मटके व ट्यूबलाइट फोड़कर विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी जयपाल सिंह लाली, प्रदेश महासचिव नवीन केडिया व कुलदीप गदराना, यूथ कांग्रेस के राष्टÑीय सचिव शीशपाल केहरवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बेगू रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रवाना हुए और पैदल मार्च निकालते हुए परशुराम चौक, हिसारिया बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचे, जहां मटके व ट्यूबलाइट फोड़कर विरोध जताया।