जींद में मटके फोड़ जताया रोष
जींद (गुरुदेव सिंह)।
प्रदेश में चल रही बिजली और पानी की कमी को हथियार बनाकर कांग्रेस उसे गली-गली में गूंजाने जा रही है। इसके लिए गली-गली और चौक-चौराहों पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता त्राहिमाम मार्च के मार्फत बिन पानी के मटकों और ट्यूब तथा बल्बों को फोड़ते हुए नजर आएंगे। सरकार को बिजली पानी के मुद्दे पर घेरकर लोगों के साथ इस विरोध प्रदर्शन का श्रीगणेश रविवार को जींद से शुरू किया गया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में पार्टी की महिला कार्यकर्त्ता ने सिरों पर खाली घड़े उठाकर जाट धर्मशाला से लेकर गोहाना रोड़ तक प्रदर्शन करने के बाद सड़क पर ही मटके और ट्यूब तथा बल्ब धड़ाधड़ फोड़ डाले।
अंधी हो चुकी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जा सकें
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में लोग बिजली पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इसी समस्या को लेकर पिछले दिनों प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के हल्के नारनौंद में एक महिला ने जो गुब्बार निकाला, वह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्त्ता आज से अपने गली-महोल्ले के लोगों के साथ इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने के लिए मैदान में आएं, ताकि गूंगी-बहरी और अंधी हो चुकी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जा सकें।
इस मौके पर रामकरणदास मंगला, जींद से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रमोद सहवाग, प्रदेश सचिव धर्मपाल कटारिया, कार्यालय प्रभारी रघुबीर भारद्वाज, विजेंद्र लाठर, गायत्री देवी, सुखविंद्र कौर, बिमला सिवाच, डॉ. स्रेहलता, एडवोकेट बलजीत सिंहरोहा, अंजना अठवाल, विकास पौड़िया, बाला शर्मा समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने बिजली-पानी को लेकर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
पानी की भारी किल्लत
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में पानी की भारी किल्लत चल रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आकाओं के दबाव के चलते राजस्थान को इसलिए पानी दे रहे है कि वहां होने वाले चुनाव में लोगों को प्रभावित किया जा सकें। राजस्थान पड़ोसी राज्य है। किंतु हरियाणा के लोगों का वहां पानी देना जायज नहीं है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।