कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज

Congress

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की गुरुवार को अहम बैठक होगी जिसमें विशेष रूप से कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उपजे हालात पर चर्चा होने की संभावना है। कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए देशभर में लागू 21 दिन के लॉक डाउन के मद्देनजर पार्टी ने बैठक के एजेंडे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा करने का निर्णय लिया है। कार्य समिति की बैठक सामान्य माहौल में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की जाती है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक कल पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी और बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस से पत्रकारों को इसमें लिए गए फैसले की जानकारी दीे जाएगी। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दो दिन पहले ट्वीट किया था, ‘कांग्रेस कार्य समिति की गुरुवार दो अप्रैल को बैठक होगी। बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित की जाएगी।कांग्रेस के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब उसकी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संचालित होगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।