हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में बंद कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी!

Rohtak News
हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में बंद कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी!

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। सांपला के बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे रखे सूटकेस में कांग्रेस कार्यकर्ता का शव संदिगध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। Rohtak News

डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया। शहरी विधायक भारत भूषण बत्तरा ने भी इसे जघन्य अपराध बताते हुए मामले की एसआईटी से जांच की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह राहगीरों ने सांपला बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक सूटकेस को लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ देखा।

राहगीरों ने इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और सूटकेस में करीब तीस साल की एक युवती का शव था। मृतका की पहचान हिमानी नरवाल निवासी विजय नगर के रूप में हुई, जोकि कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी पीजीआई पहुंचे और शव की शिनाख्त की। Rohtak News

कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि इस तरह से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या होना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने मामले की एसआईटी से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी है। Rohtak News

Ambala Court Firing: कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, शहर में हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here