पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हरियाणा में कांग्रेस 11 को करेगी प्रदर्शन

Congress will support the chakka jam of farmers organizations

पेट्रोल पंपों के सामने होगा प्रदर्शन (Rising prices of Petrol and Diesel)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस 11 जून (शुक्रवार) को पेट्रोल पंपों के सामने प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मंगलवार को बयान जारी कर दी। उन्होंने कहा कि महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हो रही है, जब देश के नागरिक कोरोना के प्रभाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है, जिससे सभी घरेलू और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। कांग्रेस नेता ने बताया कि पिछले 13 महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 25.72 रूपए और 23.93 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस साल पांच महीनों में कुल 43 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुईं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।