दबाव को सहन नहीं करेगी कांग्रेस: कैप्टन

Captain Amarinder Singh, Congress, Pressure, Officials, Punjab

अधिकारियों को धमकाने पर कैप्टन ने सुखबीर को लताड़ा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अफसरशाही और पुलिस आधिकारियों को धमकियां देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी सरकार दबाव बनाने वाले इस तरह के दाव पेचों को सहन नहीं करेगी और इनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

लोकतांत्रिक नियमों पर चलती है कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं के कहने पर कथित तौर पर शिरोमणी अकाली दल के वर्करोंं विरुद्ध झूठे केस दर्ज करने का दावा करते हुए सुखबीर द्वारा आधिकारियों को दीं गई धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बदलाखोरी वाली कार्यवाहियों में विश्वास नहीं रखती और प्रत्येक मामले में लोकतांत्रिक नियमों पर चलती है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को इस तरह के भडकाऊ बयान देने से गुरेज करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बयान सूबे की शान्ति और स्थिरता को भंग कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन की सरकार प्रत्येक उस व्यक्ति या संस्था विरुद्ध तीखी कार्यवाही करेगी जो इस तरह की कार्यवाहियों में लिप्त होगा।

आयोग की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार के पास अकाली नेताओं और वर्करों विरुद्ध अनेकों सबूत हैं परन्तु उन की सरकार जांच कमीशन की रिपोर्ट का इंतजार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सारी कार्यवाही कानून अनुसार करना चाहते हैं और कानूनी प्रक्रिया के विरूद्ध जा कर वह कोई भी कदम नहीं उठाऐंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जायेगा।

अधिकारियों को दिए आदेश

मुख्यमंत्री ने सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों को बिना किसी भय से अपना काम -काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर तरह की जायज कार्यवाही और फैसले के सम्बन्ध में आधिकारियों को हर संभव समर्थन का भरोसा दिलाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।